हिमाचल में भारी बर्फबारी होने से हिमस्खलन का बढ़ा खतरा, जिला पुलिस प्रशासन ने जारी की चेतावनी

पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी होने के कारण ढलानदार पहाड़ी जो गांव जसरथ व जोबरग के बीच में हैं जहां से रूक रुक कर उपर पहाड़ी से हिमस्खलन हो कर चिनाब नदी में गिर रहा है जिससे चिनाब नदी का बहाव रुक गया है। जिला पुलिस प्रशासन आप सब से निवेदन करता है की.

पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी होने के कारण ढलानदार पहाड़ी जो गांव जसरथ व जोबरग के बीच में हैं जहां से रूक रुक कर उपर पहाड़ी से हिमस्खलन हो कर चिनाब नदी में गिर रहा है जिससे चिनाब नदी का बहाव रुक गया है।

जिला पुलिस प्रशासन आप सब से निवेदन करता है की चिनाब नदी से सटे गांव जोबरांग,रापे,जसरथ,तड़ंग थिरोट इत्यादि के नागरिक सावधानी बरते एवं जिला पुलिस आप से निवेदन करता है की किसी भी आपातकालीन स्थिति में नजदीकी पुलिस चौकी या थाना में तुरंत सूचना दें।

नीचे दिए गए नंबर पर आपातकालीन से संबधित सूचना सांझा करें:

कंट्रोल रूम केलांग: 89880-92298
DDMA केलांग: 94594-61355
पुलिस थाना केलांग: 8988098068
पुलिस थाना उदयपुर: 8988098069
पुलिस चौकी जालमा: 8988098073

- विज्ञापन -

Latest News