भारी तूफान के कारण बिजली की तारों पर गिरे पेड़, बिजली जाने की वजह से जोगिंदर नगर में छाया अंधेरा

तेज तूफान के कारण जगह जगह पेड़ टूट कर बिजली की तारों पर गिरे। जिसके चलते बिजली की तारों के टूटने से सांय 4 बजे से शहर की बिजली गुल हो गई।

जोगिंदर नगर: जोगिंदर नगर में बाद दोपहर भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं जोगिंदर नगर के लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ा जिसमें बंद पड़ी नालियों का मलबा सड़कों पर आ गया तथा तेज तूफान के कारण जगह जगह पेड़ टूट कर बिजली की तारों पर गिरे। जिसके चलते बिजली की तारों के टूटने से सांय 4 बजे से शहर की बिजली गुल हो गई। गनीमत यह रही की पेड़ों के गिरने से कई जगह तारें टूटी तो कई जगह बिजली के खंबे टेढ़े हो गए पर कोई बड़ा हादसा होने से बच गए।लक्ष्मी बाजार में विशालकाय पेड़ की बड़ी टहनी टूटने से जहां बिजली की तारों को नुकसान पहुंचा है वहीं रोटरी क्लब के बाहर लगा बिजली का खंबा टेढ़ा हो गया।अगर ये खंबा गिर जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं हर्बल गार्डन के नजदीक भी बिजली की तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली बहाल करने में मुस्तैद थे।

- विज्ञापन -

Latest News