ध्रुव ऋषि के सम्मान में कुल्लू में 25 मार्च से मनाया जाएगा फागू मेला

दिनेश सेन ने बताया की इस बार फागू जाच को 25 और 26 मार्च को अखाड़ा बाज़ार में मनाया जाएगा। जिस दौरान ध्रुव ऋषि और कई स्थानीय देवता इसमें शिरकत करेंगे।

कुल्लू में होली उत्सव के साथ ही कई परंपराओं का निर्वहन किया जाता है। इस दौरान का कुल्लू में होने वाले फागू मेले की तैयारियां अब शुरू हो गई है। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में वर्षों से फागू जाच मनाई जाती है। और यह मेला देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में मनाया जाता है। इस साल होलिका दहन के बाद 25 और 26 मार्च को दो दिन तक मनाया जाएगा।

दिनेश सेन ने बताया की इस बार फागू जाच को 25 और 26 मार्च को अखाड़ा बाज़ार में मनाया जाएगा। जिस दौरान ध्रुव ऋषि और कई स्थानीय देवता इसमें शिरकत करेंगे। इस बार के फागू जाच में स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा इसमें अपने बनाए हुए उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल भी लगाए जानेंगे। फागू मेला कुल्लू में होलिका दहन के बाद मनाया जाता है।

- विज्ञापन -

Latest News