नंती-टिक्कर सड़क निर्माण के लिए मिली FCA की स्वीकृति, राशि मुहैया होते ही शुरू होगा कार्य

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : शिमला जिला के रामपुर बुशहर के 15-20 क्षेत्र की दुर्गम पंचायत फांचा में एक गांव ऐसा है जहां के लोग अभी भी सड़क सुविधा से वंचित है। लेकिन उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। काफी लंबे समय से क्षेत्र के लिए सड़क को निकालने के लिए प्रयास किया जा.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : शिमला जिला के रामपुर बुशहर के 15-20 क्षेत्र की दुर्गम पंचायत फांचा में एक गांव ऐसा है जहां के लोग अभी भी सड़क सुविधा से वंचित है। लेकिन उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। काफी लंबे समय से क्षेत्र के लिए सड़क को निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में एफसीए क्लीयरेंस ना होने के कारण सड़क को निकाल पाना मुश्किल हो गया था। अब एफसीए की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग को प्राप्त हो चुकी है। जिसको लेकर क्षेत्र के लिए सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार नंती-टिक्कर में लगभग 600 के करीब लोग रहते हैं। यहाँ के लोगों को अपने रोजमर्रा का जीवन व्यतीत करने के लिए राशन इत्यादि अपनी पीठ पर डोकर घरों तक पहुंचाना पड़ रहा हैं। लोगों को डेढ़ घंटे पैदल सफर करने के बाद अपने गृह क्षेत्र पहुंचते है। लोगों को फल, सब्जियां व नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि इस क्षेत्र के लोगों के लिए सड़क सुविधा मिलती है तो लोगों को राहत मिलेगी और लोग और अधिक महेनत करेंगे। फल सब्जियों के साथ पशुओं को रख कर दुध इत्यादि का व्यापार कर सकते हैं। सड़क सुविधा न होने के कारण लोग ऐसे कई आर्थिक के कार्य है जिन्हें लोग नहीं कर पा रहे हैं।

वहीं जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता रामपुर रजनीश ने बताया कि फांचा से नंती टिक्कर सड़क के लिए एफसीए की स्वीकृति मिल चुकी है! उन्होंने बताया कि इस सड़क की डीपीआर बनकर तैयार है जैसे ही राशि नावार्ड से मिलेगी सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े 9 किलोमीटर के करीब सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News