रामपुर के डकोलड़ में एक दुकान में लगी आग, भारी नुकसान

रामपुर से लगभग 3 किलोमीटर दूर डकोलड़ मे बीडीएम हेंडलूम की दुकान में भीषण अग्रिकांड पेश आया है

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। जिसमें लाखों करोड़ों रूपये का नुकसान हो रहा है। ऐसा ही मामला रामपुर बुशहर के मुख्यालय के साथ लगते डकोलड़ में भी बीती रात पेश आया। जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। रामपुर से लगभग 3 किलोमीटर दूर डकोलड़ मे बीडीएम हेंडलूम की दुकान में भीषण अग्रिकांड पेश आया है। आग से हैंडलूम समेत साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक टॉय कार सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया है।

दुकान मालिक सुभाष निवासी कल्याणपुर तहसील रामपुर के मुताबिक आग से करोड़ का नुक़सान हुआ है। अग्निकांड की सुचना मिलते ही रामपुर से फायर ब्रिगेड के दल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग रात जे समय लगी जब अपने घर पर सभी सो रहे थे। तभी इस आग को देखा गया जिसने अग्निशमन विभाग को सुचित किया तभी यह विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। अभी तक आग कैसे लगी है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।

- विज्ञापन -

Latest News