13 जनवरी को होगी Sukhu Cabinet की पहली बैठक, अधिसूचना निकलते ही खिले NPS कर्मचारियों के चेहरे

भरमौरः सुनील जरयाल जिला अध्यक्ष एनपीएस कर्मचारी महासंघ चंबा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस कैबिनेट का इंतजार सभी को बेसब्री से था आखिरकार उसकी चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल होते ही एनपीएस कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे हैं। उन्हें अब ओपीएस बहाली का तोहफा मिलने की उम्मीद जगी है, एक लंबा संघर्ष.

भरमौरः सुनील जरयाल जिला अध्यक्ष एनपीएस कर्मचारी महासंघ चंबा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस कैबिनेट का इंतजार सभी को बेसब्री से था आखिरकार उसकी चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल होते ही एनपीएस कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे हैं। उन्हें अब ओपीएस बहाली का तोहफा मिलने की उम्मीद जगी है, एक लंबा संघर्ष अंजाम की और बढ़ता दिख रहा है। जरयाल ने बताया कि महासंघ को पूर्ण आशा है कि अब कर्मचारियों के जख्मों पर मरहम लगेगा और एनपीएस के दानव से उन्हें और आने वाली पीढ़ियों को निजात मिलेगी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि ओपीएस बहाली के साथ ही प्रदेश सरकार एनपीएस कर्मचारियों पर दर्ज की गई एफआईआर और मुकदमों को भी वापिस लेगी और जिन कर्मचारियों को द्वेष भावना से ट्रांसफर किया गया था, उनका समायोजन भी प्रदेश सरकार सामान्य तबादला आदेशों से पहले तुरंत करेंगी।

बता दें, सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक 13 जनवरी को रखी गई है। सचिवालय में कैबिनेट की बैठक रखी गई है, जिसका समय 12 बजे निश्चित किया गया है। बैठक में OPS की बहाली, 1 लाख युवाओं को रोजगार देने व महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने जैसी योजनाओं पर चर्चा के बाद सरकार कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। जनता के साथ किए गए वादों पर सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है।

- विज्ञापन -

Latest News