Himachal की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी, 2 दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सोमवार की रात मौसम ने करवट बदली जिसके चलते पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई। इसके अलावा बीती रात प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई जिससे मौसम कूल-कूल हो गया है। बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है जिससे लोगों ने गर्म कपड़े पहनने.

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सोमवार की रात मौसम ने करवट बदली जिसके चलते पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई। इसके अलावा बीती रात प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई जिससे मौसम कूल-कूल हो गया है। बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है जिससे लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है। बता दे, हिमाचल प्रदेश में बीते रोज मौसम ने एकाएक करवट बदली और पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। इस दौरान कबायली क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों समेत बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर 10 से 12 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई। वहीँ लाहौल घाटी सहित किन्नर की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी दर्ज की गई है।

केलांग में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, कल्पा में 5.4, कुफरी 5.5, कुकुमसेरी 3.3, नारकंडा 4.1, मनाली 7.6, डलहौजी 8.7, शिमला 9.0 व रिकांगपिओ में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चंबा जिले के ऊपरी क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है। उधर, सोलन जिले के बीबीएन में मंगलवार सुबह अंधड़ से नगर निगम नालागढ़ के पार्क में पेड़ का एक हिस्सा टूट गया। इससे पार्क के बाहर खड़ी चार गाडियां क्षतिग्रस्त हो गईं। सामरिक महत्व वाले मनाली-लेह मार्ग पर अब मौसम बदलना आरंभ हो गया है। सोमवार देर रात को हुई ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए 16 घंटे बंद रहा।

ऐसे में मनाली की तरफ से दारचा से आगे लेह जाने वाले वाहनों को सुबह 10 बजे के बजाय शाम करीब 4:00 बजे भेजा गया है। ताजा बर्फबारी के चलते इन वाहन चालकों को करीब छह घंटे इंतजार करना पड़ा है। मनाली-लेह मार्ग पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद सीमा सड़क संगठन ने हाईवे-तीन से बर्फ को हटाकर इसे बहाल किया गया। इसके बाद बीआरओ की हरी झंडी मिलने के बाद दारचा में तैनात पुलिस के जवानों ने वाहनों को लेह के लिए रवाना किया। जबकि लेह से आने वाले वाहनों को अब बुधवार को रवाना किया जाएगा।

सर्दी के मौसम की दस्तक के बाद लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए समय सारिणी निर्धारित की है और इसी के तहत वाहनों की आवाजाही हो रही है। उधर, हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके बाद तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा और 14-15 अक्तूबर को फिर बारिश-बर्फबारी के आसार है। उधर, राजधानी शिमला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोग गर्म कपड़े पहने हुए नजर आए।

- विज्ञापन -

Latest News