डलहौजी (राजेश्वर बहल) : देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए अब सरकार पूरी तरह सख्त दिखाई दे रही है जिसके चलते नागरिक अस्पतालों सहित अन्य अस्पतालों में मोक ड्रिल करवाई जा रही है, ताकि कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए। इससे कैसे निपटा जाए इसी को लेकर आज नागरिक अस्पताल डलहौजी में भी एक दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे पहले एंबुलेंस के माध्यम से रूट को डाइवर्ट करके मरीज को कैसे अस्पताल में लाने के बाद उसे आईसीयू और कॉविड वार्ड में पहुंचाना है।
इसके साथ ही अस्पताल की टीम पीपीई किट में दिखाई दी और अस्पताल में अलग अलग तरीके से मॉक ड्रिल करवाई गई और कैसे मरीज को ट्रीटमेंट देना है सभी पहलुओं पर विस्तार से मॉक ड्रिल के माध्यम से समझाया गया। नागरिक अस्पताल में कोबिड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है और दवाई सहित महत्पूर्ण समान उपलब्ध है। ऑक्सीजन सिलेंडर सहित कोबिड बेड की पूरी व्यवस्था की गई है।
वहीं दूसरी और नागरिक अस्पताल डलहौजी के एसएमओ डॉ बिपिन ठाकुर का कहना है कि कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर देश व प्रदेश में बढ़ने लगे हैं, जिसके चलते सरकार ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल करवाई जाए। उसी के चलते हमने आज अपने अस्पताल में मॉक ड्रिल करवाई है। इसके अलावा अस्पताल में ऑक्सीजन कोविड से सबंधित पूरी सुविधाएं उपलब्ध है और अस्पताल प्रशासन किस भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।