Holi : सुरक्षा को लेकर मेला ग्राऊंड को 6 सैक्टर में किया गया विभाजित, 150 पुलिसकर्मी 24 घंटें सुरक्षा में रहेंगे तत्पर

सुजानपुर : होली मेले में सुरक्षा को लेकर मेला ग्राऊंड को 6 सैक्टर में विभाजित किया गया है। इसके साथ साथ सीसीटीवी कैमरा, क्यूआरटी सेल, सिविल पुलिस के जवान, महिला पुलिसकर्मी 24 घंटे सुरक्षा में तत्पर रहेंगे। लगभग 150 पुलिसकर्मी मेले में सुरक्षा के मध्य नजर तैनात किए जा रहे हैं यह जानकारी जिला पुलिस.

सुजानपुर : होली मेले में सुरक्षा को लेकर मेला ग्राऊंड को 6 सैक्टर में विभाजित किया गया है। इसके साथ साथ सीसीटीवी कैमरा, क्यूआरटी सेल, सिविल पुलिस के जवान, महिला पुलिसकर्मी 24 घंटे सुरक्षा में तत्पर रहेंगे। लगभग 150 पुलिसकर्मी मेले में सुरक्षा के मध्य नजर तैनात किए जा रहे हैं यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक डा. आकृत्ति शर्मा के माध्यम से थाना प्रभारी ललित महंत ने विशेष वार्ता के दौरान दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय होली मेला एक बड़े स्तर का आयोजन है सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो इसको लेकर बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। पहली बार मेला ग्राऊंड में सीसीटीवी की संख्या लगभग 70 पहुंचाई गई है जो शहर की सरहदों के साथ साथ मुख्य बस स्टैंड पार्किग स्थल झूला ग्राऊंड तहबाजारी प्रदर्शनी पार्किग सांस्कृतिक कार्यक्र म स्थल डोम बाजार सरस मेला स्थल अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पूरे मेला ग्राऊंड को 6 सेक्टर में विभाजित किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो जिसमें विशेष रूप से प्रदर्शनी स्थल सांस्कृतिक कार्यक्र म स्थल पार्किग झूला ग्राऊंड तहबाजारी एवं मेले के भीतर बनाई गई मार्कीट डॉम एवं सरस मेला स्थल है तमाम हिस्सों को 6 सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि मेले के भीतर पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है जहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर यहां पर जानकारी उपलब्ध करवाई जा सकती है। ट्रैफिक कंट्रोल में रहे जाम स्थिति ना बने इसको देख कर भी विशेष तैयारी की गई है।

मेला ग्राऊंड में बनाई गई पार्किंग में वाहन खड़े हो रास्तों पर वाहन ना हो जो जाम का कारण बने इसके लिए विशेष क्रेन भी मंगवाई जा रही है जो ऐसे वाहन चालकों के ऊपर कार्रवाई कर सकें। उन्होंने बताया कि जिस तरह से अब तक होता आया है उसी तरह से मेला आयोजित किया जा रहा है बस स्टैंड स्थल को भी आस्थाई रूप से मेला ग्राऊंड में शिफ्ट किया जा रहा है यहां से ही सवारियां उतारने और बैठाने की व्यवस्था होगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि राष्ट्रीय होली मेले का पूरा आनंद उठाएं किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर पुलिस कर्मियों को सूचित करें वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें और विशेष रूप से यहां वहां बाहन खड़े ना करें चिन्हित स्थानों पर ही वाहन पार्किग लगाएं।

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल वीआईपी दीर्घा के साथ-साथ लोगों के बैठने वाले स्थान पर भी विशेष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घिटत ना हो। मेला ग्राऊंड में पुलिस सिविल ड्रेस में घूमती हुई नजर आएगी जो ऐसे लोगों पर नजर रखेगी जो अक्सर भीड़ का फायदा उठाकर अिप्रय घटनाओं को अंजाम देते हैं सिविल ड्रेस में विशेष रूप से पुलिस जवान महिला पुलिसकर्मी मेला ग्राऊंड अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों झूला स्थल पर तैनात किए गए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News