HRTC पेंशनर 21 दिसंबर को Dharamshala में मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन, मंडी में तैयार की रुपरेखा

शिमला (गजेंद्र) : HRTC पेंशनर कल्याण संगठन की मंडी इकाई की बैठक शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक भवन मंडी में हुई बैठक मंडलीय प्रधान सुरेश चन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान HRTC पेंशनरों से हो रहे भेदभाव के विरुद्ध धर्मशाला में 21 दिसम्बर को विधानसभा सत्र के दौरान हो रहे धरना प्रदर्शन को.

शिमला (गजेंद्र) : HRTC पेंशनर कल्याण संगठन की मंडी इकाई की बैठक शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक भवन मंडी में हुई बैठक मंडलीय प्रधान सुरेश चन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान HRTC पेंशनरों से हो रहे भेदभाव के विरुद्ध धर्मशाला में 21 दिसम्बर को विधानसभा सत्र के दौरान हो रहे धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत पेंशनर्स संघ जिलाध्यक्ष अनूप कपूर ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधी सरकार के गठन से मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री को कई बार पेंशनरों की समस्यायों संबंधित ज्ञापन देकर मिल चुके हैं, परन्तु एक साल का समय बीत जाने के पश्चात भी, न कोई समाधान नहीं निकाला और न ही इस सम्बन्ध में संगठन से कोई चर्चा की गई, जिससे HRTC पैंशनरों में भारी रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा व्यवस्था परिवर्तन की बात कई बार की जा रही है, परन्तु वर्तमान सरकार पिछली सरकार की भांति HRTC पेंशनरों को समय पर पेंशन व पेंशन लाभ देने पर गम्भीर नहीं है, जबकि पैंशन हमारा मौलिक अधिकार है और सरकार व प्रबंधन का प्रथम कर्तव्य है कि सरकारी पैनशरों के अनुरूप हर माह पहली तारीख को पेंशन जारी करें।

वहीं मंडलीय प्रधान सुरेश चंद शर्मा ने कहा कि 16 महिने से 3% लम्बित DA arear के नाम पर केवल दो माह का एरियर देकर HRTC पेंशनरों का मुंह बन्द करने की कोशिश करके भेदभाव व अन्याय किया जा रहा हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते कहा कि HRTC पेंशनर 21 दिसंबर को सड़कों पर उतर कर धर्मशाला स्थित विधानसभा भवन के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसमें मंडी श्रेत्र से 300 के लगभग और प्रदेश भर से 7000 से अधिक HRTC पेंशनर व बुजुर्ग धरना प्रदर्शन कर भेदभाव के विरुद्ध न्याय की गुहार लगाएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News