अधिकारियों को निर्देश, लंबित पैरों का करें शीघ्र निराकरण

मंडी (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति ने राज्य लेखा परीक्षा विभाग के मंडी जिले के विभिन्न विभागों एवं संस्थानों से संबंधित ऑडिट पैंरों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। समिति के सभापति विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित इस बैठक में समिति.

मंडी (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति ने राज्य लेखा परीक्षा विभाग के मंडी जिले के विभिन्न विभागों एवं संस्थानों से संबंधित ऑडिट पैंरों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। समिति के सभापति विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित इस बैठक में समिति ने विभागों एवं संस्थानों से ऑडिट पैंरों का मदवार विस्तृत ब्योरा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को तेजी से उपयुक्त कदम उठा कर लंबित पैरों का शीघ्र निराकरण तय बनाने के निर्देश दिए। सभी सदस्यों ने ऑडिट पैंरों पर विभागों से सवाल जवाब एवं ब्योरा लेने के साथ साथ विकास कार्यों को गति देने को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। समिति ने विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सरदार पटेल विश्वविद्यालय प्रबंधन से विश्वविद्यालय में हुई विभिन्न भर्तियों पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा।समिति ने सभी शहरी निकायों को अपनी आमदनी के साधन बढ़ाने तथा किराया और कर वसूली के मामलों में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने अलग अलग एसडीएम कोर्ट में रिकवरी के लंबित मामलों का जल्द निपटारा तय बनाने के निर्देश भी दिए ।

लखनपाल ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि यहां रिलीफ कैंप में रहने वाले शरणार्थियों और उनमें से कितने परिवार किराए पर आवासीय सुविधा लेना चाहते हैं, उनका डाटा समिति से जल्द साझा करें।

- विज्ञापन -

Latest News