कीरतपुर साहिब-मनाली मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा:5 वाहनों को ट्रक ने मारी टक्कर,एक की मौके पर हुई मौत

टोल प्लाजा पर पर्चियां लेने के लिए वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। तभी हिमाचल की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने अपने सामने खड़े पांच वाहनों को बुरी तरह से टक्कर मार दी,

कीरतपुर साहिब: मनाली मुख्य मार्ग पर देर रात गरामोडा टोल प्लाजा पर भयानक हादसा हो गया। आपको बता दें कि, इस टोल प्लाजा पर पर्चियां लेने के लिए वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। तभी हिमाचल की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने अपने सामने खड़े पांच वाहनों को बुरी तरह से टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

ये हादसा इतना भयानक था कि मृत व्यक्ति का शरीर दो टुकड़ों में कट गया और अगर कारों की बात करें तो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना होते ही यह खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने राहत कार्य किया, वहीं कीरतपुर साहिब प्रशासन और बिलासपुर जिले से संबंधित प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। इस मौके पर घायलों को गाड़ियों से निकालकर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

- विज्ञापन -

Latest News