मंडी व हमीरपुर पुलिस शोषित महिला को न्याय दिलाए: डोगरा

सुजानपुर (गौरव जैन) : हमीरपुर जिले में कई वर्षों तक मंडी जिले का एक व्यक्ति शादी के नाम पर हमीरपुर की महिला का यौन शोषण करता रहा पर उसने पीडिता से शादी ना करके किसी अन्य महिला से शादी कर ली, ये कहना है समाजसेवी रविन्द्र सिंह डोगरा का जिनसे पीड़ित महिला उनके कार्यालय जा.

सुजानपुर (गौरव जैन) : हमीरपुर जिले में कई वर्षों तक मंडी जिले का एक व्यक्ति शादी के नाम पर हमीरपुर की महिला का यौन शोषण करता रहा पर उसने पीडिता से शादी ना करके किसी अन्य महिला से शादी कर ली, ये कहना है समाजसेवी रविन्द्र सिंह डोगरा का जिनसे पीड़ित महिला उनके कार्यालय जा कर मिली और अपनी आप बीती बता कर मदद की गुहार लगाई।

गौरतलब है कि रीमा (बदला हुआ नाम) हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 की रहने वाली महिला है जिसका उसके पति से तलाक़ का केस चल रहा था और केस के दौरान ही मंडी की बल्ह गाँव के रहने वाला व्यक्ति पीडिता से मिला और तलाक़ होने के बाद उससे शादी का वादा कर उसके साथ रहने लगा। इसी दौरान महिला को झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। महिला ने इस बीच उसे शादी के लिए कहती रही पर आरोपी उसे बहलाता रहा लेकिन जब पीड़िता ने 2021 में आरोपी पर शादी का दबाव बनाया और आरोपी के घर जाकर उसके माँ-बाप से आपबीती बताई तो आरोपी के साथ-साथ उसके मां-बाप व अन्य लोगों ने पीडिता के साथ मारपीट की। जिस पर पीडिता ने महिला थाने मंडी में शिकायत दी तो मंडी पुलिस ने बिना मैडिकल करवाए पीडिता को हमीरपुर भेज दिया।

इसी तरह 2-3 दिन निकल गए और अंत में शिकायत हमीरपुर महिला थाने में ही दर्ज की गई। रविन्द्र सिंह डोगरा ने मंडी पुलिस से पुछा है कि जब महिला अपराधों पर पूरे देश में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है, तो फिर मंडी में हुई वारदात पर महिला थाने में उसी समय महिला की शिकायत दर्ज क्यों नहीं की..? और मंडी पुलिस ने पीडिता का उसी समय मैडिकल क्यों नहीं करवाया..? डोगरा ने महिला के लिखित और मौखिक ब्यान के आधार पर हमीरपुर पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल उठाते हुए कहा, कि गवाह और सबूत होने के बावजूद पुलिस ने केस को मजबूती से ना लेकर आरोपी के साथ नरमी क्यों बरती और पीडिता को फोन पर धमकी देने वालों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया , ये एक बड़ा सवाल महिलाओं की सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है।

- विज्ञापन -

Latest News