मंत्री Jagat Singh ने कंपनी को दिए निर्देश, जो प्रभावितों का हक है उसे तुरंत प्रभाव से दें

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर बुशहर के बधाल में कूट पंचायत के प्रॉजेक्ट प्रभावित व परियोजना प्रबंधन की बैठक राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कूट पंचायत की तरफ़ से प्रधान रत्न डोगरा, पूर्व प्रधान विजय महाटेट तथा ओम प्रकाश नेगी ने पंचायत की तरफ से अपना पक्ष रखा।.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर बुशहर के बधाल में कूट पंचायत के प्रॉजेक्ट प्रभावित व परियोजना प्रबंधन की बैठक राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कूट पंचायत की तरफ़ से प्रधान रत्न डोगरा, पूर्व प्रधान विजय महाटेट तथा ओम प्रकाश नेगी ने पंचायत की तरफ से अपना पक्ष रखा। रत्न डोगरा और विजय महाटेट ने प्रॉजेक्ट के साथ 2011 में हुए एग्रीमेंट को मंत्री के सामने रखा।

मंत्री ने एग्रीमेंट के अनुसार कूट प्रोजेक्ट प्रबंधन को पंचायत वासियों को देय शेष राशी जो दरारों के एवज में और लाडा के तौर पर दी जानी है, के संदर्भ प्रोजेक्ट प्रबंधन को आदेश दिए की जल्द से जल्द इसे जारी किया जाए। साथ ही एग्रीमेंट के अनुसार जिन लोगों की सात बिस्वा से ज्यादा ज़मीन प्रॉजेक्ट में गई है उनके परिवार से एक सदस्य को चालीस साल के लिए प्रॉजेक्ट में रोजगार देने के लिऐ भी मंत्री ने प्रोजेक्ट प्रबंधन और एसडीएम रामपुर को सख्त आदेश दिए जिनमें कूट गांव के दिनेश, राम कृष्ण, विनोद तथा सुन्दर आदि शामिल हैं।

मंत्री ने अधिशासी अभियंता जलशक्ति रामपुर को सुरु गांव में निकले वाले पानी को लैब टैस्ट के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जाए कि सुरु गांव में निकला पानी कहीं प्रॉजेक्ट की सुरंग के रिसाव का तो नहीं है।

- विज्ञापन -

Latest News