शरारती तत्वों ने जलाया गन्ने का बैलन, सामान जलकर हुआ राख, पंचायत उप प्रधान ने किया निरीक्षण

सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग दाडला भलेठ पंचायत के अंतर्गत एक गन्ने का रस बिक्री करने वाले व्यक्ति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बुधवार देर रात को शरारती तत्वों ने उसकी दुकानदारी को जलाकर राख कर दिया है। आग किसने लगाई क्यों लगाई इसका अभी तक कोई पता नहीं चल.

सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग दाडला भलेठ पंचायत के अंतर्गत एक गन्ने का रस बिक्री करने वाले व्यक्ति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बुधवार देर रात को शरारती तत्वों ने उसकी दुकानदारी को जलाकर राख कर दिया है। आग किसने लगाई क्यों लगाई इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। आगजनी की इस घटना में उक्त व्यक्ति को भारी नुकसान हुआ है। पंचायत उप प्रधान जगन कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि अशोक कुमार निवासी गांव बढ़ई पंचायत करोट का रहने वाला है। उसने उसकी पंचायत के अंतर्गत एक स्थान पर गन्ने का रस बेचने का कार्य शुरू किया था, जिसके लिए बाकायदा मशीन और फर्नीचर कुर्सियां भी लगाई थी।

प्रतिदिन की तरह बुधवार रात को जब वह दुकानदारी बंद करके अपने घर को गया तो गुरुवार आकर जब देखा तो उसकी दुकानदारी को किसी ने आग के हवाले कर दिया था। आगजनी की इस घटना में अशोक कुमार को भारी नुकसान हुआ है। उसकी मशीनरी फर्नीचर कुर्सियां मेज विद्युत वायरिंग तमाम चीजें जलकर भस्म हो गई हैं। पंचायत उप प्रधान जगन कटोच ने बताया कि गुरुवार को प्रात उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। पीड़ित परिवार को राहत मिल सके इसके लिए आगामी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करवाई जा रही है, जिस किसी ने भी इस अपनी घटना को अंजाम दिया है। उन पर सख्त कार्रवाई हो पीड़ित परिवार को राहत मिले इसके लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। आगजनी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पंचायत प्रधान रेखा देवी ने कहा कि इस तरह की घटना में पूरी पंचायत को हिला कर रखा है। उन्होंने कहा कि कई लोगों को दुकानदारी इसी तरह खुले में चल रही है। आज एक के साथ इस तरह की घटना हुई है कल को किसी अन्य के साथ इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News