विधायक राजेंद्र राणा ने अंडर-14 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

सुजानपुर (गौरव जैन) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करोट में अंडर 14 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हो गया हैं। सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने स्कूल प्रांगण में पहुंचकर 3 दिवसीय इस खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 16 से 18 सितंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। खेलकूद प्रतियोगिता का समापन.

सुजानपुर (गौरव जैन) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करोट में अंडर 14 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हो गया हैं। सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने स्कूल प्रांगण में पहुंचकर 3 दिवसीय इस खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 16 से 18 सितंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 18 सितंबर को होगा।समापन समारोह में विशेष रूप से डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री अशोक कुमार उपस्थित रहेंगे।

स्कूल की प्राचार्य अनिता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली लड़कों की इस खेलकूद प्रतियोगिता में 25 मिडिल स्कूलों के ढाई सौ छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें कबड्डी, खो खो, चेस, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। इससे पहले स्कूल प्रांगण में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र राणा का स्कूल प्राचार्य सहित स्टाफ सदस्यों एसएमसी कमेटी एवं स्थानीय लोगों पंचायत प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दीप प्रजलन करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

छात्र खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट की सलामी दी और अपना परिचय मुख्य अतिथि को दिया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। स्कूल प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में विधायक ने इन खेलों में भाग ले रहे छात्र खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है हार और जीत लगी रहती है लेकिन खेल के मैदान में उतरने वाले खिलाड़ी को या तो जीत मिलती है या फिर सीख मिलती है हार केवल उनकी होती है जो खेलों में भाग ही नहीं लेते इसलिए जब भी मौका मिले पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले।

- विज्ञापन -

Latest News