क्षेत्रीय अस्पताल में Corona संक्रमण को लेकर हुई मॉक ड्रिल, तैयारियों का लिया जायजा

कुल्लू (सृष्टि) : देश भर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति ना बिगड़े इसके लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सोमवार को मॉक.

कुल्लू (सृष्टि) : देश भर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति ना बिगड़े इसके लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सोमवार को मॉक ड्रिल की गई। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया और यहां पर सभी तैयारियों का भी जायजा लिया गया। इस दौरान सीएमओ कुल्लू डॉ नागराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने स्टाफ के साथ संक्रमण की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने बताया कि जिला कुल्लू में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। जिला कुल्लू में ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है और दो ऑक्सीजन प्लांट भी निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। वहीं यहां पर विशेष स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है। जो कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वहीं उन्होंने जिला कुल्लू की जनता से आग्रह किया कि वे क्षेत्रीय अस्पताल आते समय के नियमों का पालन करें। सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय में भी मास्क का प्रयोग करें और अगर उन्हें संक्रमण से संबंधित कोई भी लक्षण दिखते हैं। तो तुरंत इसका टेस्ट करवाएं। ताकि समय रहते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

- विज्ञापन -

Latest News