Narendra Modi तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री चुनकर आएंगे और देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री

ऊना: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री चुनकर आएंगे और देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। वह ऊना नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 में गांव चलो अभियान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सबसे पहले अनुराग ने बाबा बाल जी आश्रम कोटला कलां ऊना में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में संत बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके बाद देर शाम अनुराग ने गोंदपुर जयचंद में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

उन्होंने कहा कि एक वर्ष के अंदर 10 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी के अपने वादे को पूरा करते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को देश के 47 स्थानों पर रोजगार मेले लगाकर एक लाख से अधिक युवाओं को नियुक्तिपत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना व देश को प्रगति की ओर ले जाना यही मोदी की गारंटी है। अनुराग ठाकुर ने नौसेना के पूर्व अधिकारियों की कतर से सकुशल वापसी पर खुशी जाहिर की। कहा कि कतर से भारत लौटे देश के वीर जवानों का हार्दिक अभिनंदन।

- विज्ञापन -

Latest News