नूरपुर (पंकज कौशल):14वीं वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 द्वारा हिमाचल प्रदेश में भिन्न – भिन्न जगहों पर राहत एवं बचाव कार्य को अन्जाम दिया जा रहा है। एन0डी0आर0एफ0 के रेस्कयूअर पिछले 04 दिनों से लगातार अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन-रात विकट परिस्थितियों में फंसे हुए लोगों को बडी बहादुरी से सुरक्षित निकाल रहे है इसके साथ-साथ पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने हेतु एन0डी0आर0एफ0 द्वारा हिमाचल प्रदेश के भिन्न्–भिन्न स्थानों में पौधरोपण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को श्री बलजिन्दर सिंह सेनानी की अध्यक्षता में वाहिनी के सभी पदाधिकारियों द्वारा वाहिनी परिसर जसूर में 20, शीतला माता मन्दिर वार्ड न0-04 जसूर, जिला-कांगडा में 90, गॅाव-बासाधार, द्रंग, जिला-मण्डी में 450, सलापड कैम्प जिला-मण्डी0 में 406, गॉव-राख घनसौट, नालागढ, जिला-सोलन में 350 और गॉव कुनी, रामपुर, जिला-शिमला में 325 पौधों का रोपण किया गया। 14 वीं वाहिनी द्वारा हिमाचल प्रदेश में वर्ष के दौरान अभी तक 7566 पौधों का पौधरोपण किया गया है।
एन0डी0आर0एफ0 द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने की इस प्रकार की कार्रवाई की सिविल प्रशासन एवं स्थानीय जनता द्वारा सराहना की जा रही है। इस प्रकार की कार्रवाई काबिले तारीफ है, जो कि आपदा में ऑप्रेशन के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी अपनी जबावदारी को बखूबी निभा रहे हैं।