ना आपदा के पहले तैयार थी सरकार, ना बाद में संभालने में हुई कामयाब : राकेश शर्मा

धर्मशाला (गजेंद्र): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने वर्तमान कांग्रेस सरकार को आपदा के समय में विफल करार दिया है। राकेश शर्मा आज धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में जहां वर्तमान कांग्रेस सरकार इससे निपटने में विफल हुई है, वहीं बरसात से पहले.

धर्मशाला (गजेंद्र): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने वर्तमान कांग्रेस सरकार को आपदा के समय में विफल करार दिया है। राकेश शर्मा आज धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में जहां वर्तमान कांग्रेस सरकार इससे निपटने में विफल हुई है, वहीं बरसात से पहले की तैयारी गंभीरता से नहीं की गई, जिसके कारण ऐसी विपदा हिमाचल प्रदेश में आई। प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार अभी तक भी बहुत से सड़क मार्गों को बहाल नहीं कर पाई है। वहीं विद्युत विभाग बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बहाल नहीं कर पा रही है, जहां स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

वहीं अन्य जरूरत की वस्तुओं का भी अभाव हुआ है इन सारी परिस्थितियों से निपटने में वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इसके विपरीत कांग्रेस के मंत्री एक दूसरे से अलग-अलग मामलों में उलझे हुए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बेवजह केंद्र सरकार को दोषी ठहराने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता में केंद्र सरकार ने अभी तक 400 करोड़ से अधिक की सहायता इस आपदा की घड़ी में प्रदेश की की है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी हिमाचल सरकार की सहायता की है प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सबसे पहला काम सरकार को लोगों की जिंदगी बचाना वह मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का है ना कि आपदा का हिसाब लगाना। भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार को खनन माफिया माफिया को पैसे देने का भी आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने वर्तमान सुक्खू सरकार को युवा विरोधी भी करार दिया है। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश मीडिया सह प्रभारी विश्व चक्षु पुरी मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News