नए साल के जश्न को लेकर डलहौज़ी मे बढ़ी पर्यटको की संख्या:आशीष चड्डा

हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं और यहां की खूबसूरत वादियों को निहारते है

डलहौज़ी (राजेश्वर बहल) : चंबा जिला की सबसे खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी नए साल के जश्न को लेकर पूरी तरह से पैक चल रही है। सभी होटल लगभग बुक है और नए साल को देखते हुए बढ़ती पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है और इससे होटल कारोबारियों में खुशी का माहोल हैं। बता दें की क्रिसमिस के बाद से लगातार पर्यटकों की संख्या पर्यटन नगरी में बढ़ती जा रही है। हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं और यहां की खूबसूरत वादियों को निहारते है। हालंकि सरकार ने कांगड़ा को पर्यटन कैपिटल बनाया है, जिसके चलते अब ज्यादा संख्या में पर्यटक डलहौजी आते है और खजियार डलहौजी सहित कई पर्यटक स्थलों का दीदार करते हैं।

वहीं दूसरी ओर पूर्व पर्यटन निदेशक आशीष चड्डा ने मीडिया से जानकारी सांझा करते हुए कहा है की क्रिसमिस से लेकर पर्यटन नगरी डलहौजी के सभी होटल में 80 से लेकर 90 परसेंट बुकिंग चलने से कारोबार को पंख लगे है। हालंकि पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार भी प्रयास कर रही है। ऐसे में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है, जिससे होटल कारोबार को लाभ मिलेगा।

- विज्ञापन -

Latest News