देवी देवताओं के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल

देव समाज ने कुल्लू प्रशासन को दिया शिकायत पत्र

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू जिला के देवी देवताओं की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने पर देव समाज ने भी आपत्ति जताई है। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिस व्यक्ति के द्वारा यह कार्य किया गया है। उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि समाज में किसी भी प्रकार का द्वेष न फैल सके। इसी मुद्दे को लेकर ढालपुर में देव समाज से जुड़े हुए प्रतिनिधियों के द्वारा बैठक भी की गई और डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी ज्ञापन भेजा गया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व सांसद एवं भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि अब अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की भी प्रतिष्ठा होनी है और पूरे देश में इस बात की भी खूब चर्चा है। ऐसे में कुछ लोग दो समुदाय के बीच द्वेष बढ़ाने की भावना से इस तरह की गलत हरकत कर रहे हैं। ताकि दो समुदायों के बीच मनमुटाव हो सके। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक व्यक्ति के द्वारा जिला कुल्लू के देवी देवताओं के अभद्र फोटो वायरल किया जा रहे हैं। जिससे देव समाज से जुड़े हुए लोगों की भावनाएं भी आहत हो रही है। हालांकि इस बारे कुल्लू पुलिस के द्वारा मामला तो दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक उक्त व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसे में महेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन और कुल्लू पुलिस से मांग रखी कि जल्द से जल्द उक्त व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News