मनोज (कांगड़ा) : नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेले के तीसरे दिन आस्था का सैलाब देखने को मिला। श्रद्धालु ढोल नगाड़ों के साथ मां के जयकारे लगाते हुए लाइनों में लगकर दर्शन कर रहे है। श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए कांगड़ा मंदिर प्रशासन द्वारा तीन समय लंगर लगाने की व्यवस्था की गई हैं। इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं द्वारा भी कांगड़ा के गीता भवन में तीनों समय लंगर की व्यवस्था की गई है। श्रावण अष्टमी मेले के तीसरे दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर , डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने माता टेक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया वह उचित दिशा निर्देश दिए।वहीं, मंदिर में सुरक्षा को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। डी एस पी कांगड़ा मदन धीमान ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह पुलिस के द्वारा जारी किए निर्देशों का पालन कर सहयोग करें और किसी भी आपातकालिन स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें। वहीं मंदिर अधिकारी मंदिर अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवक्ता प्रबंध किए गए हैं उन्होंने बताया कि श्रावण अष्टमी मेले के दूसरे दिन एक लाख 51 हजार 174 रुपए श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में दान किए गए।