जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की तहसील होली की पंचायत चन्हौता में बादल फटने से एक की हुई मौत

भरमौर (महिंद्र पटियाल): जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की तहसील होली की पंचायत चन्हौता के कंडलु धार में सोमवार रात को बादल फटने की घटना सामने आई जिसमें वन विभाग कोर्परेशन में चीरान के कार्य में निजी ठेकेदार के साथ कार्य कर रहे वैजनाथ कांगडा के 12 मजदूर इस हादसे के शिकार हुए   ए डी.

भरमौर (महिंद्र पटियाल): जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की तहसील होली की पंचायत चन्हौता के कंडलु धार में सोमवार रात को बादल फटने की घटना सामने आई जिसमें वन विभाग कोर्परेशन में चीरान के कार्य में निजी ठेकेदार के साथ कार्य कर रहे वैजनाथ कांगडा के 12 मजदूर इस हादसे के शिकार हुए

 

ए डी एम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को उन्होंने खुद घटनास्थल का दौरा किया व प्रशासनिक टीम द्वारा 12 मजदूरों का रैस्कयु कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया व प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त मार्गो को तुरंत दुरूस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग भरमौर को आदेश किए

थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह ने भी यह जानकारी देते हुए बताया कि उनमें से एक को पेड के गिरने से गंभीर चोटे आई व घाव का दर्द न सहते हुए उसने दम तोड दिया जिसकी सिनाख्त विजय सिंह पुत्र लैली राम गांव तलाबग डाकघर बैजनाथ जिला कांगड़ा उम्र 58 वर्ष के रूप में हुई मंगलवार को ही शव का पोस्टमार्टम होली स्वास्थ्य केंद्र में करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया

दूसरी तरफ भरमौर उपमंडल की पंचायत संचुई के गांव मलकौता में पारूल कुमार पुत्र पवन कुमार उम्र 18 वर्ष जो की अपने गांव के पनिहार के समीप खेतों में राजमाह की गुडाई कर रहा था अचानक एक रीछनी बच्चे के साथ आई व उस पर हमला कर दिया स्थानीय लोगों की चीख पुकार के बाद वो उसे घायल कर के चली गई स्थानीय लोगों की मदद से उसे नागरिक हस्पताल भरमौर पंहुचाया गया व प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे चंबा रैफर किया गया जंहा उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है यह जानकारी भी थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह ने दी

- विज्ञापन -

Latest News