नूरपुर (पंकज कौशल): नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने नूरपुर विस की मिंजग्रा पँचायत का दौरा किया तथा बारिश के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने के चलते वेघर हुए परिवारों का हाल जाना। दौरे के दौरान विधायक ने प्रभावित परिवारों के क्षतिग्रस्त मकानों के भी जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने प्रभावित परिवारों को राहत राशि भी भेंट की तथा उनको आश्वस्त किया कि जब भी सरकार प्रभावित परिवारों को भूमि अलॉट करेगी या प्रभावित मकान का कार्य शुरू करेंगे तो मकान बनाने में अपने निजी खर्चे से वह सहयोग करेंगे। विधायक ने दौरे के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिंजग्रा के सागर सिंह,ठाकुर दास, प्रकाश चंद, सुगडो देवी, सुनील कुमार, देव राज, नेक राम, माडू राम के मकान क्षतिग्रस्त हो चुके है तथा पँचायत के लोगों ने प्रभावित लोगों को अपने अपने घरों व जमीनों में रहने के लिए सहायता दी है। निक्का ने बताया कि एक परिवार टैंट में रह रहा है। निक्का ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में वह स्थानीय लोगों की प्रशंसा करते है जिन्होंने वेघर हुए परिवारों को अपने घरों में रहने के लिए जगह दी है। निक्का ने कहा कि उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया यहां स्लाइडिंग होने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हुए है। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र पूरी तरह से स्लाइडिंग जॉन बन चुका है तथा उक्त जगह मकान दोबारा से बनाना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव में जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। विधायक ने कहा कि उन्होंने प्रभावितों को यह आश्वस्त किया है कि जब भी सरकार उन्हें भूमि अलॉट करेगी तो मकान बनाने में वह अपने निजी खर्चे से प्रभावितों का सहयोग करेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्राथमिकता के आधार पर वेघर परिवारों को सेफ जॉन में भूमि अलॉट करें। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ता नेक राम, संजय शर्मा, कुलदीप पाठक, उप प्रधान सुदर्शन जी, चैन सिंह, स्थानीय लोग मौजूद रहे।