जनता की शिकायतों का समाधान, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : राजेंद्र राणा

सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने सोमवार को टौणी देवी मंदिर में विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। कुछ को लेकर अधिकारियों को तुरंत समस्याओं का हाल करने के निर्देश दिए। इससे पहले विधायक निवास पर विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं.

सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने सोमवार को टौणी देवी मंदिर में विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। कुछ को लेकर अधिकारियों को तुरंत समस्याओं का हाल करने के निर्देश दिए। इससे पहले विधायक निवास पर विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की एवं खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकांश समस्याओं का उन्होंने मौके पर निपटान किया। वह कुछ एक को विभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्हें तुरंत हल करने के निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। इसी के लिए वे चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ चट्टान की तरह हर सुख दुख में खड़ा रहूंगा और पूरी विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को जो भी समस्याएं दी जा रही हैं। उनका वह तुरंत समाधान करवाएं किसी भी कार्य को टालमटोल ना करें। समाधान करके लोगों को राहत पहुंचाएं। यही आपका दायित्व है और यही मेरा दायित्व है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बमसन क्षेत्र में खुलने वाले डिग्री कॉलेज की जल्द ही औपचारिकताएं पूरी की जायगी। यहां के शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को घर द्वार पर महाविद्यालय की सुविधा मिले। इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और आने वाले दिनों में यहां पर महाविद्यालय खोला जाएगा इसके लिए भूमि तलाश का कार्य भी लगभग किया जा चुका है।

- विज्ञापन -

Latest News