विज्ञापन

कुल्लू में कल से शुरू होगा सरस मेला, सीपीएस सुंदर ठाकुर ने किया मेला मैदान का निरीक्षण

हिमाचल: कुल्लू दशहरा उत्सव के खत्म होने पर अब सभी देवी देवता अपने देवालयों को लौट चुके है. ऐसे में ढालपुर में अब व्यापार मेला शुरू हो गया है। इस व्यापार मेले में कल से रथ मैदान में ऑटो फेयर, हैंडीक्राफ्ट और सरस मेले का आयोजन किया जाएगा तो वहीं बची हुई खाली जगह को.

- विज्ञापन -

हिमाचल: कुल्लू दशहरा उत्सव के खत्म होने पर अब सभी देवी देवता अपने देवालयों को लौट चुके है. ऐसे में ढालपुर में अब व्यापार मेला शुरू हो गया है। इस व्यापार मेले में कल से रथ मैदान में ऑटो फेयर, हैंडीक्राफ्ट और सरस मेले का आयोजन किया जाएगा तो वहीं बची हुई खाली जगह को किस तरीके से उपयोग में लाया जा सके इसको लेकर आज प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने ढालपुर मैदान का निरीक्षण किया। उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और नगर परिषद की टीम भी मौजूद रही। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि दशहरा में अब व्यापार मेला शुरू हो गया है।

गांव से लोग ढालपुर में खरीदारी करने पहुंच रहे लोग अब व्यापार मेले से खरीददारी कर सकेंगे. ऐसे में यहां पर देवी देवताओं के वापस जाने के बाद जो जगह खाली बच गई है उसे किस तरीके से उपयोग में लाया जाए उसको लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही अब यहां पर पार्किंग की भी नीलामी की जाएगी और खाली स्पेस को भी यूटिलाइज किया जाएगा। क्योंकि दशहरा में ख़र्चा भी बहुत होता है और ऐसे में किस तरीके से इनकम को बढ़ाया जाए उसके बारे में भी सोचा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि दशहरा मेला मैदान में अनाधिकृत तौर पर बैठने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। ऐसे लोग जो बिना पर्ची काटे काम कर रहे हैं और दशहरे मैदान में गंदगी भी फैला रहे है। उन कार्यवाही करेगी साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कल से सरस मेला भी शुरू होने वाला है।

- विज्ञापन -

Latest News