आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था जिसे बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने बनाया था।एक लोकतांत्रिक देश में रहना हम सबके लिए गर्व की बात है।
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद किया।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है तथा प्रदेश के युवा सुरक्षा बलों व सैन्य बलों में सेवा करना अपनी शान समझते हैं।उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है।
उन्होंने कहा हम सभी को अन्य सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, नशा और असमानता आदि के बारे में जागरूक होना होगा ताकि इन समस्याओं से छुटकारा मिले और आने वाली पीढ़ियों को और बेहतर देश मिले। गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम के अंत में एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल ने गणमान्य लोगों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार बांटे। आज के गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में एसडीएम कांगड़ा सहित , तहसीलदार मोहित रत्न,पविंद्र पठानिया, नगर परिषद अध्यक्ष रेणु शर्मा, डीएसपी अंकितशर्मा, एसएचओ विजय कुमार, इओ ललित कुमार, बीडीसी मेंबर कांता सरोच, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश, अशोक कुमार, नरेंद्र त्रेहन और बच्चे मौजूद रहे।