SDM ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों से 6 हजार रुपए जुर्माना वसूला, 4 सिलेंडर भी किए जब्त

गगरेट (सूद) : प्रदेश में पॉलीथीन के प्रयोग पर लगे पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद उपमंडल गगरेट में पॉलीथीन का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे व्यापारियों पर मंगलवार को एसडीएम सौमिल गौतम ने औचक निरीक्षण कर नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों से 6 हजार जुर्माना वसूला है। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के साथ औचक.

गगरेट (सूद) : प्रदेश में पॉलीथीन के प्रयोग पर लगे पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद उपमंडल गगरेट में पॉलीथीन का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे व्यापारियों पर मंगलवार को एसडीएम सौमिल गौतम ने औचक निरीक्षण कर नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों से 6 हजार जुर्माना वसूला है। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के साथ औचक निरीक्षण पर निकले एसडीएम सौमिल गौतम ने पांच दुकानदारों से प्रतिबंधित पालीथीन की खेप पकड़ते हुए छह हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। यही नहीं बल्कि व्यवसायिक गैस सिलेंडर के स्थान पर घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करने वाले चार दुकानदार भी नपे हैं। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने एसडीएम सौमिल गौतम के आदेश पर चार घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रदेश में पालीथीन के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद भी कई दुकानदार पालीथीन का प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को इसकी तहकीकात करने जब एसडीएम सौमिल गौतम खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को साथ लेकर खुद क्षेत्र में निकले तो गगरेट बस स्टैंड पर ही एक दुकानदार के पास पालीथीन की खेप मिलने पर उसका चालान कर तीन हजार रुपए वसूल किया गया। एक अन्य दुकानदार का भी चालान कर उससे पांच सौ रुपये वसूल किया गया।

वहीं पंजाब से वाहन में सब्जी बेचने निकले एक व्यापारी का अंबोटा में खराब सब्जी सड़क पर ही बिखेरने के चलते उसका पंद्रह सौ रुपये का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त दो और दुकानदारों के चालान कर उनसे भी पांच-पांच सौ रुपए जुर्माना वसूल किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सौमिल गौतम ने पाया कि कई मिठाई विक्रेता व ढाबा संचालक अपनी दुकानों पर व्यवसायिक गैस सिलेंडर की बजाय घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके चलते चार घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए। जिनके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसडीएम सौमिल गौतम ने व्यपारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रदेश में अब पालीथीन का प्रयोग पूर्णतया बंद कर दिया गया है। इसलिए व्यापारी पालीथीन के प्रयोग से परहेज करें अन्यथा प्रशासन इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News