कसोल (सृष्टि) : इजराइल में चल रहे युद्ध के कारण अब कसोल घूमने आए इजराइल की नागरिक भी घर लौटना शुरू हो गए है। कसोल में रह रहे इजराइली नागरिकों को जहां अपने घर की चिंता सताने लगी है। वहीं अब इजराइली नागरिक वापस अपने देश जाने का इंतजार कर रहे है। कसोल में छुट्टियां बीता रही इजराइली नागरिक युवेल ने बताया की वह इजराइल के नॉर्थ भाग में रहती है और उनका पूरा परिवार अभी वहीं मौजूद है।
इजराइल में चल रहे युद्ध के बाद उन्होंने अपने परिवार से संपर्क किया है और सभी लोग वहां ठीक है। हालांकि इजराइल के हालत बेहद ही खराब है और वहा पर रह रहे लोगों को भी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है। पिछले कई दिनों से इजराइल के कई लोग लापता है जिनके बारे में किसीको अभी तक कोई खबर नहीं है। शायद उन लोगों का अपहरण हो गया हो। उन्होंने बताया की हम यहां भारत में सुरक्षित महसूस कर रहे है। यहां के लोग बेहद ही मददगार है। हालांकि कुछ अलर्ट्स है जहां हमें अपने आसपास ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। लेकिन अब हम घर वापिस जाकर अपने देश के लिए इस मुश्किल हालात में लड़ना चाहते है।
पढ़ें बड़ी खबरें : भूकंप के झटकों से थर्राया ये देश, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 4000 के पार, देखें तबाही की भयनाक तस्वीरें
इजराइल में चल रहे हालात के कारण कई नागरिक घर जाकर देश सेवा करना चाहते है तो कई लोग हालात ठीक होने तक भारत में भी रुकना चाहते है। उन्होंने बताया की उनमें से कुछ लोगों को देश लौट कर आर्मी ज्वाइन करने का कॉल आ गया है। और कई लोग अभी ऐसे कॉल के इंतजार में है। इजराइल के हर युवा को 18 वर्ष का होने के बाद आर्मी की ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि मुश्किल हालातों में इजरायल अपने युवाओं को सेना में फिर बुला सके।
इजराइल की रहने वाली नामा ने बताया की हाल ही में वह इजराइल आर्मी में अपनी सर्विस देकर छुट्टियां मनाने भारत आई थी। लेकिन इजराइल में हो रहे हालात को देख कर वह यहां बैठ कर अपनी छुट्टियां नहीं बीता सकती। मेरे पिता और भाई गाजा में अपनी सेवाएं दे रहे है। और अब वह भी घर वापिस जाकर अपने देश की मदद करना चाहती है। अब वह कसोल से दिल्ली जा रही है। क्योंकि उनकी सहेली को इजराइल वापस लौट कर आर्मी में अपनी सेवाएं देने के लिए फोन आ चुका है। और वह भी उम्मीद कर रही है की उन्हें भी जल्द ही ये कॉल आएगा। उन्हें उम्मीद है की अब दिल्ली पहुंच कर उनके घर जाने का भी जल्द से जल्द प्रावधान होगा, ताकि इस मुश्किल घड़ी में वह अपनी देश की मदद कर सके।
पढ़ें बड़ी खबरें : Maa Vaishno Devi की यात्रा हुई आसान, कुछ मिनटों में होगा घंटों का सफर, इस रूट को करें फॉलो
इजराइल की रहने वाली डेनिश कनाज़ी ने बताया की वह सेंटर इजरियल की रहने वाली है। उन्होंने बताया की अब उन्हे आर्मी में वापिस जाना पड़ेगा क्योंकि उन्हे कॉल आ गया है। हालांकि इजराइल में हुई घटना बेहद ही दुखदाई है। पूरा देख बुरे हालात में है , और हम भी अब वापिस जाकर देश के कोई अपनी सेवाएं देना चाहते है। हम यहां पर अपनी छुट्टियां मना रहे थे और बेहद खुश थे, लिए इस हालत में इजराइल की खबर सुनते ही खुशी गम में बदल गई।
क्योंकि इजराइल के हालात बेहद बुरे है। देवीश ने बताया की आर्मी में रहते हुए कई लोगो की मदद की है, चाहते वह फिलिस्तीनी ही क्यों न हो। लिए फिलिस्तीनियो के द्वारा अब जो हालत इजराइल में किया गए है ये बेहद ही दुखद है।
अब वह भारत में अपनी छुट्टियां रद्द कर अपने देश वापिस जा रही है।
कसोल में बने खबाद हाउस में मैनेजर के तौर पर काम कर रहे अभियेल ने बताया की इन दिनों कसोल में 100 से 200 इजराइली नागरिक रह रहे थे। लेकिन युद्ध की खबर सुनने के बाद कई आर्मी में काम करने वाले लोग वापिस अपने देश जाने के लिए रवाना हो चुके है। उन्होंने बताया की अभी भी कई लोग यहां पर मौजूद है जिनमें से कई घर वापिस लौटना चाहते है और कई यही रुक कर हालात ठीक होने का इंतजार करना चाहते है।
पढ़ें बड़ी खबरें : America में मौत के 30 दिन बाद Chamba पहुंचा पृथ्वी का पार्थिव शरीर, गमगीन हुआ माहौल
लेकिन फ्लाइट न होने के कारण सभी को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया की वह भी कुछ और दिनों तक कसोल में रहेंगे फिर खबाद हाउस को बंद करके अपने देश लौटने की कोशिश करेंगे। कसोल में रह रहे कई इसराइली नागरिक अभी घर जाए या ना जाए की असमंजस में है। क्योंकि उनके इलाकों में हालत खराब हो चुके है। और यहां कसोल में वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है। उनका खुद का परिवार भी इस अटैक में फस गया था। लेकिन अब वह सुरक्षित है। और उनके परिवार के सदस्य भी आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे है। कसोल में रहते हुए उन्होंने हिमाचल पुलिस का शुक्रिया किया है। जो कसोल में रह रहे इजरीली लोगों की मदद कर रही है। जिसके कारण यहां पर वह सभी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है।
इजराइल के लिए जहां कई विमान कंपनियों ने अपनी फ्लाइट रोक दी है। जिससे इजराइली मूल के नागरिकों को अब घर वापसी में मुश्किल आ रही है। इजरायल में हालात ठीक होने में न जाने कितना वक्त लगेगा। इस बीच घर लौटना भी इन लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। अपनी छुटियां बीतने आए कुछ इजराइली पर्यटकों को ये भी चिंता सताने लगी है की उनका वीज़ा कुछ ही महीनों का है और कई लोगों के पास अब पैसे भी खत्म हो चुके है। यदि उन्हें इजराइल में हालत ठीक होने तक और लंबे समय तक रुकना पड़ा तो वह किस प्रकार रहेंगे। वहीं इन लोगों ने भारत सरकार से भी ये मांग की है उनके सुरक्षित घर लौटने में उनकी मदद की जाए। और हालात ठीक होने तक यहां रुकने वाले इजराइली नागरिकों का वीज़ा भी बढ़ाया जाए।