एक व्यक्ति के घर में घुसा सात फुट लंबा सांप, जद्दोजहद के बाद किया काबू

सुजालपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर क्षेत्र के साथ लगते क्षेत्र लम्बा गांव में शिवदयाल मंदिर के साथ विजय कुमार के घर में लगभग सात फुट लंबा धामण सांप ने दहशत बनाई हुई थी। परिजन परेशान थे इसके बाद अब तुरंत इलाके के स्नेक कैचर माथुर धीमान को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी जिस पर.

सुजालपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर क्षेत्र के साथ लगते क्षेत्र लम्बा गांव में शिवदयाल मंदिर के साथ विजय कुमार के घर में लगभग सात फुट लंबा धामण सांप ने दहशत बनाई हुई थी। परिजन परेशान थे इसके बाद अब तुरंत इलाके के स्नेक कैचर माथुर धीमान को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी जिस पर पर्यावरण प्रेमी एवं स्नेक कैचर वर्तमान में लंबी जद्दोजहद के बाद रेस्क्यू करके इस रैट स्नेक को काबू में लिया। पर्यावरण के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए इसे जंगल में छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि भारत वर्ष में यह सबसे तेज दौड़ने वाला सांप है ये बहुत ही लंबा पाया जाता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना उतना ही जरूरी है जितना जीव जंतुओं को पीड़ित परिवार में स्नेक कैचर का धन्यवाद किया है। वहीं पीड़ित परिवार में स्नेक कैचर का आभार प्रकट किया।

- विज्ञापन -

Latest News