Shimla की बेलगाम Traffic को अब ट्रैफिक पुलिस के साथ 100 वालंटियर भी करेंगे कंट्रोल

शिमला : पर्यटन सीजन के दौरान शहर की बेलगाम होती ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए राजधानी पुलिस अब परिवहन विभाग और होटल एसोसिएशन की मदद लेगी। विंटर सीजन के शुरू होते ही आउट ऑफ कंट्रोल हुई यातायात व्यवस्था को अब ट्रैफिक पुलिस के साथ 100 वालंटियर भी कंट्रोल करते नजर आएंगे। चूंकि शिमला पुलिस.

शिमला : पर्यटन सीजन के दौरान शहर की बेलगाम होती ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए राजधानी पुलिस अब परिवहन विभाग और होटल एसोसिएशन की मदद लेगी। विंटर सीजन के शुरू होते ही आउट ऑफ कंट्रोल हुई यातायात व्यवस्था को अब ट्रैफिक पुलिस के साथ 100 वालंटियर भी कंट्रोल करते नजर आएंगे। चूंकि शिमला पुलिस शहर में पुलिस के अलावा जगह जगह ट्रैफिक वालंटियर भी तैनात करने जा रही है। यह वालंटियर परिवहन विभाग और होटल एसोसिएशन की मदद से तैनात किए जा रहे हैं और इनका मानदेय भी परिवहन विभाग और एसोसिएशन ही देगा। पुलिस की पूरे शहर में 100 वालंटियर तैनात करने की योजना है। वालंटियर यातायात व्यवस्था संभालने के साथ पर्यटकों को गाइड भी करेंगे।

शहर में जब सबसे ज्यादा ट्रैफिक सुबह व शाम के समय होता है उस वक्त इनकी मदद पुलिस लेगी। एक दिन में तीन घंटे इनसे काम लिया जाएगा। पुलिस इसकी एवज में इन्हें 100 रुपए प्रतिदिन का पारिश्रमिक भी देगी। पुलिस में वालंटियर बनने वालों को एक्सपीरियंस लेटर भी दिया जाएगा। युवाओं को पुलिस ट्रेंड भी करेगी। इन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाता है। बता दें कि होटल इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन ने हाल ही में एसपी शिमला व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। इसमें कहा गया था कि शिमला शहर में ट्रैफिक जाम का सबसे ज्यादा असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ता है।

एसोसिएशन ने पुलिस की मदद के लिए वालंटियर देने की बात कही थी। इसके अलावा शोघी से शिमला तक जगह जगह वालंटियर तैनात करने व ट्रैफिक लाइट लगाने की मांग की थी। एसोसिएशन का कहना था कि यदि पिछे ही कुछ समय के लिए ट्रैफिक रोका जाता है तो शहर में प्रवेश करते ही जो जाम लगता है उससे निजात मिलेगी। पुलिस एसोसिएशन के कई सुझावों पर काम कर रही है। लोगों ने दिया था यह सुझाव पुलिस ने ट्रैफिक जाम से निजात के लिए लोगों ने सुझाव मांगे थे। लोगों ने सुझाव दिया था कि बालूगंज विधानसभा सड़क को सुबह और शाम के समय सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए।

इस सड़क से होकर मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आती है। शहर की प्रतिबंधित सड़कें दोपहिया वाहनों के लिए खोलने और इनके लिए पाकिर्ंग उपलब्ध करवाने का सुझाव दिया है। तर्क दिया है कि अधिकतर लोग शहर में बाइक और स्कूटी इस्तेमाल करेंगे। जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। यहां बता दें कि शिमला शहर में रोजाना भारी ट्रैफिक जाम लगता है। पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए कई प्रयास किए हैं। अब जन सहभागिता से इस समस्या का समाधान निकालने की योजना है।

क्या बोलीं जिला पुलिस अधीक्षक

शिमला जिला पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पर्यटन सीजन के दौरान शहर में वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा बढ़ जाती है। शहर में इसके लिए ट्रैफि क वालंटियर तैनात किए जाएंगे। ये पुलिस जवानों के साथ काम करेंगे। इन्हें प्रतिदिन मानदेय भी दिया जाएगा।

वालंटियर्स के लिए ये होंगे नियम

वालेंटियर बनने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता का 12वीं पास होना अनिवार्य है। प्रति दिन का 100 रुपए पुलिस देगी। 3 घंटे तक रोजाना पुलिस इनकी मदद लेगी।

- विज्ञापन -

Latest News