Shimla नगर निगम की लैब में टेस्ट हुए सस्ते, 50 फीसदी कम किए दाम, महापौर ने किया लैब का निरीक्षण

शिमला (गजेंद्र) : शिमला शहर के लोगों के लिए राहत की खबर है कि नगर निगम ने अपनी लैब में टेस्ट के दाम कम कर दिए हैं। निगम ने सभी टेस्ट पर 50 फीसदी की कमी की है। नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ लैब का दौरा किया और.

शिमला (गजेंद्र) : शिमला शहर के लोगों के लिए राहत की खबर है कि नगर निगम ने अपनी लैब में टेस्ट के दाम कम कर दिए हैं। निगम ने सभी टेस्ट पर 50 फीसदी की कमी की है। नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ लैब का दौरा किया और सभी तरह के टेस्ट में 50 फीसदी कम करने के निर्देश दे दिए है और बुधवार से नगर निगम की लैब में टेस्ट अब सस्ती दरों पर होना शुरू हो जाएगा। लैब में 25 रुपए से 350 रुपए तक के टेस्ट होते है।

शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि नगर निगम की पुरानी लैब होती थी लेकिन कुछ समय से बन्द थी और अब दोबारा से इसे रानीझाँसी पार्क में शुरू किया गया ओर यहाँ 24 टेस्ट किए जा रहे है। नगर निगम की लैब शुरू होने से शहर के लोगो को काफी सहूलियत मिली है लोगों को टेस्ट करवाने के लिए आईजीएसमी जाना पड़ता था और वहां लाइनों में लगना पड़ता है लेकिन नगर निगम की लैब खुलने से लोगों को राहत मिली है और अब नगर निगम ने यहां टेस्ट के दामो में 50 फीसदी तक कम कर दिए है उन्होंने लोगों से इस लैब में टेस्ट करवाने की अपील भी की हैं।

नगर निगम लैब में कंप्लीट हेमोग्राम, बीटीसीटी, यूरीन, शुगर, प्रेगनेंसी, स्टूल, सीमेन एनालिसिस, ब्लड शुगर, यूरिया, क्रेटनाइन, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, एचडीएल, एलडीएल, लिपिड प्रोफाइल, रूमेटाइड फेक्टर, विडाल टेस्ट, ब्लड ग्रुपिंग, एचबीएआईसी, एलएफटी, टी बिलीरुबिन, एसजीओटी, एसजीपीटी, ईएसआर 24 टेस्ट होते हैं। इनका शुल्क 25 से 350 रुपए तक निर्धारित है।

- विज्ञापन -

Latest News