(गौरव जैन): सुजानपुर शहर में बीते सप्ताह से पेयजल किल्लत चल रही है पूरे शहर के हलक सूखे पड़े हैं और यह समस्या हर साल सामने आती है पेजल किल्लत शहर में ना हो इसको लेकर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमन भटनागर ने विधायक से कहा है कि प्राकृतिक जल स्रोतों का सही इस्तेमाल करके पेयजल किल्लत को खत्म किया जा सकता है उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर के प्रत्येक वार्ड में प्राकृतिक जल स्रोत हैं लेकिन उनका सही इस्तेमाल नहीं होता रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ रहता हुआ व्यास नदी में समा जाता है ऐसे में अगर उसे पानी को स्टोर करके आगे लोगों के घरों में सप्लाई किया जाए तो शहर में किसी भी मौसम पेयजल किल्लत नहीं होगी उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महाराजा संसार चंद के समय में बनी हुई प्राकृतिक पानी की गुफा का पानी अगर सही तरीके से उसका इस्तेमाल हो तो शहर के तीन वार्ड वार्ड नंबर एक दो और 9 में कभी भी पानी की समस्या सामने नहीं आएगी उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 1 पोडिया मोहल्ला में सरकारी भूमि 5 मरले के करीब है वहां पर पानी के स्टोरेज हेतु बड़ा टैंक बनाया जा सकता है जिसमें प्राकृतिक जल स्त्रोत गुफा के पानी को लिफ्ट करके उस में डाला जा सकता है विधायक इस कार्य को प्राथमिकता पर करें ट्रायल बेस पर इसे वार्ड नंबर 1 से शुरू किया जाए जिसके बाद पूरे शहर के प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर इसी तर्ज में कार्य करके उस पानी को इस्तेमाल करवाया जाए तो शहर में कभी भी पानी की किल्लत नहीं होगी उन्होंने कहा कि व्यास नदी के किनारे सुजानपुर शहर बसा है लेकिन शहर की हालत आज बिना पेयजल सप्लाई के कैसी है यह बात किसी से भी छिपी नहीं है उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि इस विषय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई की जाए उन्होंने यह भी कहा कि हर वर्ष पानी की किल्लत होती है नदी में पानी ज्यादा आ जाए तो पेयजल सप्लाई रुक जाती है और अगर पानी कम हो तो भी पेयजल सप्लाई नहीं होती ऐसे में अगर प्रत्येक वार्ड में प्राकृतिक जल स्रोतों के पानी का सदुपयोग होगा तो शहर में कभी भी पानी की कीमत नहीं होगी