मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व को लेकर बाजारों में दिखी रौनक, छोटे बच्चों में देखने को मिला रहा विशेष उत्साह

शाम ढलते ही नन्हे-मुन्ने बच्चे लोहड़ी गाते हुए बाजारों, घरों, गली-मोहल्ले में घूमते हुए दिखाई पड़ते हैं।

सुजानपुर (गौरव जैन) : मकर संक्रांति लोहड़ी पर्व नजदीक आ रहा हैं। इस पर्व को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही हैं। वहीं इस त्यौहार का छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिलता हैं। शाम ढलते ही नन्हे-मुन्ने बच्चे लोहड़ी गाते हुए बाजारों, घरों, गली-मोहल्ले में घूमते हुए दिखाई पड़ते हैं और लोग भी इन नन्हें-मुन्ने बच्चों को अपनी तरफ से इच्छा अनुसार जो अच्छा लगे वह भेंट करते हैं नगद राशि के साथ-साथ टॉफी चॉकलेट फ्रूट ड्राई फ्रूट मूंगफली रेवड़ी गजक इत्यादि इन्हें दिया जाता हैं।

इस बार भी लकड़ी पर्वत 13 जनवरी और मकर संक्रांति 14 जनवरी को है। मकर संक्रांति को खिचड़ी बनाकर खाने और खिलाने का पुराना रिवाज हैं। मकर संक्रांति लोहड़ी पर्व का यह त्यौहार सबके जीवन में खुशियां और उमंग लेकर आए, उसको लेकर नन्हे-मुन्ने बच्चें लोहड़ी गाते हुए अपना संदेश देते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News