Kullu में शुरू हुई गणित व विज्ञान विषय के शिक्षकों की कार्यशाला

कुल्लु (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा जहां कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। तो वहीं स्टार प्रोजेक्ट के माध्यम से भी शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि शिक्षक प्रशिक्षित होकर छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर सकें। इसी कड़ी.

कुल्लु (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा जहां कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। तो वहीं स्टार प्रोजेक्ट के माध्यम से भी शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि शिक्षक प्रशिक्षित होकर छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर सकें। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा स्टार प्रोजेक्ट के माध्यम से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 80 अध्यापक भाग ले रहे हैं। जिनमें 40 गणित विषय और 40 विज्ञान विषय के अध्यापक शामिल है। इन सभी अध्यापकों को 5 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वही समग्र शिक्षा अभियान के तहत इन अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

बड़ी खबरें पढ़ेंः रामपुर पहुंची शौर्य रथ यात्रा का लोगों ने किया जोरदार स्वागत

वही स्टार प्रोजेक्ट के परियोजना अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जो शिक्षक इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं वह नवमीं व दसवीं कक्षा को शिक्षा प्रदान करते हैं। ऐसे में शिक्षा में किस तरह से गुणवत्ता लाई जाए और किस तरह से छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिल सकती है। उस विषय में उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

बड़ी खबरें पढ़ेंः गांधी जी को समर्पित स्वच्छान्जलि के साथ स्वच्छता पखवाड़ा हुआ सम्पन्न

वही कार्यशाला के समन्वयक श्यामलाल हांडा ने बताया कि इस कार्यशाला में राज्य स्तर से प्रशिक्षण लेकर आए शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि छात्र विज्ञान व गणित की बारीकियां को समझ सके और अपना भविष्य संवार सके। शिक्षा विभाग के द्वारा जो कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को काफी फायदा होगा और आगामी समय में अन्य विषयों के अध्यापकों को भी इस तरह का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News