हिमाचल और जम्मू को जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर को जोड़ने वाले 16580 फुट ऊंचाई वाले शिंकुला दर्रे पर अब जल्द ही सुरंग का निर्माण किया जाएगा तथा इसके लिए केंद्र सरकार ने 1,700 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। भाजपा नेता एवं ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि यह सुरंग दुनिया की सबसे ऊंची सुरंगों में शुमार होगी।.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर को जोड़ने वाले 16580 फुट ऊंचाई वाले शिंकुला दर्रे पर अब जल्द ही सुरंग का निर्माण किया जाएगा तथा इसके लिए केंद्र सरकार ने 1,700 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

भाजपा नेता एवं ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि यह सुरंग दुनिया की सबसे ऊंची सुरंगों में शुमार होगी। लगभग 4.1 किलोमीटर लम्बी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सुरंग से पाकिस्तान और चीन की सीमा पर भारतीय सेना जल्द पहुंच सकेगी। इस सुरंग के बनने से मनाली-कारगिल और मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर 12 महीने सेना के अलावा आम लोगों और पर्यटक वाहनों की आवाजाही होगी। हिमपात में भी यातायात में कोई समस्या नहीं रहेगी। सुरंग के बनने से पांच घंटे का सफर भी कम हो जाएगा। सुरंग को वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

- विज्ञापन -

Latest News