चंडीगढ़ ः नूंह जिले में हिंदू संगठन ब्रजमंडल यात्रा को निकालने पर अड़े वहीं जिले में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट से बंद कर दी गई है। ब्रजमंडल यात्रा निकालने के लिए हिंदू संगठनों के आयोजक तैयारियों में जुटे हुए हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। प्रदेश सरकार ने शनिवार को 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवा को बंद करने का आदेश दिया जहां पिछले महीने सांप्रदायिक हिंसा हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार हिंदू संगठनों की तरफ से पलवल में 6 अगस्त को एक महापंचायत आयोजित की गई थी। उसी में दोबारा से नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया था। पंचायत में कहा गया था कि यात्रा अपने निर्धारित मार्गों से होकर गुजरेगी. जिसमें गुरुग्राम से शुरू होकर नूंह में नलहर मंदिर पर रुकेगी। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि यात्रा श्रावण महीने में ही निकाली जाएगी। आयोजन समिति का ये भी कहना है कि प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। जिसमें ब्रजमंडल यात्रा को रोकने की बात कही गई हो।