देश का नेतृत्व PM Modi जैसे व्यक्ति के हाथ में हो तो असाधारण परिणाम पक्के हैं : Amit Shah

नई दिल्लीः आईएमएफ की ओर से भारत के लिए मजबूत आर्थिक विकास के अनुमान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि जब देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे संवेदनशील, परिश्रमी और सर्मिपत नेता द्वारा किया जाता है, तो असाधारण परिणाम अनिवार्य हो जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने.

नई दिल्लीः आईएमएफ की ओर से भारत के लिए मजबूत आर्थिक विकास के अनुमान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि जब देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे संवेदनशील, परिश्रमी और सर्मिपत नेता द्वारा किया जाता है, तो असाधारण परिणाम अनिवार्य हो जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत के 2023-24 की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान 0.2 प्रतिशत बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, उसने वैश्विक वृद्धि का अनुमान घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया।
शाह ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘नेतृत्व मायने रखता है। जब देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे संवेदनशील, परिश्रमी और सर्मिपत नेता द्वारा किया जाता है, तो असाधारण परिणाम अनिवार्य हो जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण हमारा देश आज विकसित देशों की तुलना में अधिक तेजी से प्रगति कर रहा है।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘एक अर्थशास्त प्रधानमंत्री जो हासिल नहीं कर सके, उसे जनता के प्रति सर्मिपत एक नेता ने पूरा कर दिखाया। मोदी जी, हमारे भारत को दुनिया का अग्रणी देश बनाने की राह पर आगे बढ़ाने के लिए आपको और शक्ति मिले।’’
आईएमएफ ने मंगलवार को ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ में कहा कि भारत में वृद्धि दर 2023 और 2024 दोनों में, 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इस तरह आईएमएफ ने 2023 के लिए अपने पूर्वानुमान में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अप्रैल-जून के दौरान उम्मीद से अधिक मजबूत खपत के चलते ऐसा किया गया है। इस तरह चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर चीन से अधिक रहने का अनुमान है।
- विज्ञापन -

Latest News