अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, भारत सरकार को लगा रहे थे करोड़ों का चूना, दो गिरफ्तार

नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में फेस-वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 में चल रहे एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी विदेशी कॉल को इंटरनेट के माध्यम से लोकल कॉल में परिर्वितत कर भारत सरकार को.

नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में फेस-वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 में चल रहे एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी विदेशी कॉल को इंटरनेट के माध्यम से लोकल कॉल में परिर्वितत कर भारत सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे थे।

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी कहीं राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ जुड़कर कॉल तो नहीं करवा रहे थे। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि फेस-वन थाना पुलिस को टाटा कम्युनिकेशन कंपनी के अधिकारी राजीव रंजन ने सूचना दी थी कि सेक्टर-1 में अवैध रूप से एक टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन किया जा रहा है, जिसकी मदद से संचालक इंटरनेट कलिंग के माध्यम से विदेशी कॉल को लोकल कॉल में बदलकर भारत सरकार को तथा उनकी कंपनी को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं।

द्विवेदी के मुताबिक, घटना की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्टर-1 में चल रहे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज में काम करने वाले कौशिक दास और ज्ञान सिंह को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में इंटरनेट के डोंगल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। द्विवेदी के अनुसार, इस गिरोह में कुछ और लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Download करें दैनिक सवेरा Mobile App

For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear

For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823

- विज्ञापन -

Latest News