India आज वर्चुअल G20 शिखर सम्मेलन की करेगा मेजबानी, Justin Trudeau होंगे शामिल

नई दिल्लीः इजराइल और हमास के बीच युद्ध की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को यानी आज जी20 देशों के नेताओं के वचरुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल होंगे। कनाडा ने ट्रूडो के शिखर सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि की.

नई दिल्लीः इजराइल और हमास के बीच युद्ध की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को यानी आज जी20 देशों के नेताओं के वचरुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल होंगे। कनाडा ने ट्रूडो के शिखर सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि की है। कनाडा और भारत के बीच जारी राजनयिक तनातनी के मध्य यह पहली बार है जब ट्रूडो और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दूसरे के आमने-सामने होंगे

कनाडा ने आरोप लगाया है कि ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे। भारत ने इन आरोपों को निराधार करार देते हुए खारिज कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हैं। रूस ने भी जी20 शिखर सम्मेलन में पुतिन के शामिल होने की पुष्टि की है। चीन ने मंगलवार को घोषणा की थी कि भारत के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री ली क्विंग जी20 नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने शिखर सम्मेलन के संबंध में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि सम्मेलन में समूह के कई नेता भाग लेंगे। कांत ने डिजिटल शिखर सम्मेलन को ‘दुर्लभ और असाधारण’ बताया और कहा कि यह भारत की जी20 अध्यक्षता में मोदी को विश्व नेताओं के साथ बातचीत का एक और मौका प्रदान करेगा। इसके बाद दिसंबर में जी20 की अध्यक्षता ब्राजील के पास चली जाएगी।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। कांत ने कहा था, ‘कल आयोजित होने वाला जी20 का डिजिटल शिखर सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र और एसडीजी शिखर सम्मेलन के समापन के बाद से विश्व नेताओं की एक प्रमुख बैठक होगी।’

- विज्ञापन -

Latest News