वायु सेना के 5 हैलीकाप्टर परीक्षण के दौरान आपातकालीन पट्टी पर उतरे व उड़ान भरी

वायु सेना के 5 हैलीकाप्टर आपातकालीन स्थिति में उतरने के अभ्यास के तहत जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरे

श्रीनगर: वायु सेना के 5 हैलीकाप्टर आपातकालीन स्थिति में उतरने के अभ्यास के तहत जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरे। यह जम्मू-कश्मीर में इस तरह का पहला अभ्यास था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अमरीका निíमत चिनूक हैलीकाप्टर को भी इस अभ्यास में शामिल किया गया जिसे हाल ही में बल में शामिल किया गया है। इस अभ्यास के बाद, जम्मू-कश्मीर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (ईएलएफ) वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान 3 ऐसे राज्य हैं जहां ईएलएफ वर्तमान में उपलब्ध हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, अमरीका निíमत 2 चिनूक, रूस निíमत एक एमआई-17 और 2 उन्नत हल्के हैलीकाप्टर (एएलएच) सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात राजमार्ग के वानपोह-संगम मार्ग पर उतरे। यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। उन्होंने बताया कि अभ्यास देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर संपन्न हो गया जिस दौरान हैलीकाप्टर राजमार्ग पर उतरे और जमीन पर पड़े सैनिकों को उठाने का अभ्यास किया। अधिकारियों के मुताबिक, अभ्यास बिना किसी परेशानी के संपन्न हुआ। आपातकालीन स्थिति में विमान उतारने के लिए 3.5 किलोमीटर लंबी पट्टी पर 2020 में काम शुरू हुआ था और यह पिछले साल पूरा हो गया।

- विज्ञापन -

Latest News