शिमला के जुन्गा में भूस्खलन की चपेट में आए 7 लोग, 2 की हुई मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिमला के जुन्गा में सोमवार देर रात एक क्रशर साइट के समीप भूस्खलन की घटना सामने आई जिसकी चपेट में आने से मजदूरों की झोपड़ी ढह गई और मलबे में दबने से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि पांच लोग बच निकले।

घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ और होम गार्ड की टीम मौके पर पहुँच गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अग्निशमन और होम गार्ड के जवानों के सहयोग से लगभग एक घंटे में ही मृतकों के शवों को मलबे से बरामद किया।

शिमला के एडीएम अजीत भारद्वाज ने बताया कि मृतकों की पहचान 34 वर्षीय राकेश और 36 वर्षीय राजेश कुमार निवासी बिहार के रूप में हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, घायलों में राहुल कुमार, मेघ साहनी, बैजनाथ राम, अशोक राम निवासी बिहार और 20 वर्षीय टोनी कुमार निवासी चम्बा शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि यहां पहाड़ी पर बेतरतीब कटान इसकी वजह लग रही है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों को अंतरिम राहत प्रदान कर दी गई है। शिमला सहित प्रदेश में बीते एक सप्ताह से निरंतर बारिश-हिमपात हो रहा है। इससे भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इसी तरह का भारी भूस्खलन किन्नौर के नाथपा और मनाली में चार रोज पहले हुआ था।

- विज्ञापन -

Latest News