कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए 560 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की घोषणा

जम्मू: एच.ए.डी.पी. (होलिस्टिक एग्रीक्लचर डिवैल्पमैंट प्रोग्राम) परियोजना के तहत जम्मू-कश्मीर में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु 560 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी व कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाए जाने हेतु अन्य कई कदम उठाए जाएंगे, ये जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृ षि) अटल डुल्लू ने दी है और कहा है कि जम्मू-कश्मीर.

जम्मू: एच.ए.डी.पी. (होलिस्टिक एग्रीक्लचर डिवैल्पमैंट प्रोग्राम) परियोजना के तहत जम्मू-कश्मीर में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु 560 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी व कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाए जाने हेतु अन्य कई कदम उठाए जाएंगे, ये जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृ षि) अटल डुल्लू ने दी है और कहा है कि जम्मू-कश्मीर में नई तकनीकों को लागू करने से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है और कृषि क्षेत्र लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने बताया है कि कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है वे कृषकों के लिए लाभाकारी साबित होगी जबकि अगले पांच वर्षां के दौरान कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 560 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

बताया गया कि बागवानी, प्लैनिंग एवं मार्कटिंग निदेशालय इन परियोजाओं को लागू करने हेतु जमीनी स्तर पर कदम उठाएंगे व कर्णधारों को लाइसैंस जारी करने हेतु नोडल एजैंसी की तरह काम करेंगे। बताया गया कि मार्कि ट में जो संशोधन किए जा रहे हैं उनसे काम में पारदर्शिता आएगी और खरीदारों की संख्या बढ़ेगी व प्रतिस्पर्धा में भी बढ़ौतरी होगी। बताया गया कि स्कासट कश्मीर अन्य सबंधित विभागों के सहयोग के साथ एक मार्कटिंग इंटैलीजैंस सैल की स्थापना करेगा जबकि ये सैल भी कृषि विभाग के हित में काम करेगा व कृषकों को इससे लाभ मिलेगा।

ये भी बताया गया कि 400 रूरल बिस्नैस एंड सर्विस हब्बस को 50 प्रतिशत सबसिडी उपलब्ध करवाई जाएगी, जबकि प्रत्येक हब को 15.00 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ये भी बताया गया कि इस परियोजना के तहत 11 सी.ए स्टोर स्थापित किए जाएंगे, जिनकी क्षमता 55,000 एम.टी होगी जबकि चार नई मंडियां साम्बा, रियासी, किश्तवाड़ व बांदीपुरा जिले में स्थापित की जाएगी जिनसे 6000 लोगों को रोजगार प्राप्त होंगे और 629 नए उद्यम भी बनेंगे अगले पांच वर्षां के दौरान।

- विज्ञापन -

Latest News