दुनिया के किसी भी हिस्से में खून-खराबा विनाश की सबसे बड़ी वजह: रविंदर

श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने मंगलवार को कहा कि बम और बंदूकें लोगों के दुश्मन हैं और दुनिया के किसी भी हिस्से में खून-खराबा विनाश की सबसे बड़ी वजह है। रैना ने आज दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में संवाददाताओं से कहा,‘‘दुनिया के किसी भी.

श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने मंगलवार को कहा कि बम और बंदूकें लोगों के दुश्मन हैं और दुनिया के किसी भी हिस्से में खून-खराबा विनाश की सबसे बड़ी वजह है। रैना ने आज दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में संवाददाताओं से कहा,‘‘दुनिया के किसी भी हिस्से में कोई रक्तपात नहीं होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर ने पहले ही आतंकवाद और रक्तपात से विनाश देखा है और लाखों निर्दोष लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।’’ इज़राइल और फिलिस्तीन संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘युद्ध से दुनिया में किसी भी तरह से किसी को मदद नहीं मिलती है। शांति, समृद्धि और भाईचारे के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी।

पढ़ें बड़ी खबरें : इस मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, फिल्म का विवाद पहुंचा हाई कोर्ट

कश्मीर में शांति है तो विकास है, अन्यथा पिछले 35 वर्षों में कश्मीर में केवल मानव शव ही देखे गये थे।’’ उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जम्मू में किया जा रहा विरोध प्रदर्शन लोगों की भलाई के लिए नहीं है बल्कि इसके जरिए वे अपना भविष्य तलाश रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब कश्मीर में हालात खराब थे तो वे कभी धरने पर नहीं बैठे, बल्कि उन्होंने हमेशा अपने हितों के लिए काम किया है। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल के चुनावों के बारे में, जहां भाजपा केवल दो सीटें जीत सकी, उन्होंने कहा कि भाजपा लद्दाख में काफी मजबूत है और आने वाले वर्षों में नेटवर्क और अधिक जीवंत होगा।

 

- विज्ञापन -

Latest News