राजौरी मुठभेड़ में आतंकी को ढेर करके कैप्टन और एक जवान हुए शहीद, दो जवान घायल

राजौरी: राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया हुई मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और एक जवान का शहीद हो गए है, जबकि दो जवान घायल भी हुए हैं. अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिन्हें मार.

राजौरी: राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया हुई मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और एक जवान का शहीद हो गए है, जबकि दो जवान घायल भी हुए हैं. अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिन्हें मार गिराने के लिए पुलिस, CRPF और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है।

जम्मू आईजीपी आनंद जैन ने बताया कि राजौरी के उपमंडल कालाकोट के तहत पुलिस स्टेशन धर्मसाल के अंतर्गत सोलकी गांव के बाजी माल इलाके में तीन आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस विशेष सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने यहां एक आतंकी को मार गिराया है. मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और एक जवान का बलिदान हुआ है. दो जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी है और दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।

- विज्ञापन -

Latest News