Rahul Gandhi के समर्थन में Congress सेवा दल ने निकाला कैंडल मार्च

जम्मू: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस सेवादल की जम्मू-कश्मीर इकाई ने सतवारी से लेकर नई बस्ती तक कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट किया। यह कैंडल मार्च कांग्रेस सेवा दल जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष विजय शर्मा बब्बी की अगुवाई में निकाला गया। वीरवार शाम को कांग्रेस सेवा.

जम्मू: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस सेवादल की जम्मू-कश्मीर इकाई ने सतवारी से लेकर नई बस्ती तक कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट किया। यह कैंडल मार्च कांग्रेस सेवा दल जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष विजय शर्मा बब्बी की अगुवाई में निकाला गया। वीरवार शाम को कांग्रेस सेवा दल के सदस्य सतवारी चौक में एकत्र हुए और नई बस्ती तक कैंडल मार्च निकाला। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि इस कैंडल मार्च का उद्देश्य राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करना है।

राहुल गांधी देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने सरकार की हर गलत नीति का विरोध किया और गरीब, बेरोजगार, दबे-कुचले वर्ग की आवाज को संसद तक उठाया। जब भी देश में कुछ गलत हुआ तो उसके खिलाफ आवाज उठाने वाले राहुल गांधी सबसे पहले नेता थे। विजय शर्मा ने कहा कि राहुल सही मायने में देश के आम आदमी के नेता हैं। उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्त्ता राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और कांग्रेस के हर कार्यकर्त्ता का घर राहुल गांधी का घर है। सरकार चाहे जो मर्जी हथकंडे अपना ले, लेकिन राहुल गांधी की आवाज को नहीं दबा सकती। कैंडल मार्च में तमन्ना हीर, अमृत बाली, अनीता शर्मा, प्रेमलता सहगल, पार्षद द्वारका चौधरी,संदीप डोगरा, जगदीश शर्मा सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -

Latest News