कश्मीर में आग लगने से चार घर जलकर हुए खाक, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के घाटी में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में करीब चार आवासीय घर जलकर खाक हो गए हैं।

श्रीनगर: केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के घाटी में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में करीब चार आवासीय घर जलकर खाक हो गए हैं। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि श्रीनगर के नौपोरा इलाके में रविवार देर रात एक दो मंजिला आवासीय घर में भीषण आग लगने और उसके बाद एक अन्य घर इसकी चपेट में आने से जलकर खाक हो गया।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए श्रीनगर शहर के कई स्थानों से दमकल की गाड़ियों घटनास्थल पर भीजी गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हालांकि आग पर काबू पा लिया है। इसी तरह की एक अन्य घटना उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के कुन्जेर में हुई। जहां कल देर रात भयंकर आग लगने से दो और मकान जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News