Jammu and Kashmir तेजी से बढ़ता, सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य? Lieutenant Governor

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस केंद्रशासित प्रदेश को एक जोशीला, सबसे तेजी से बढ़ता और सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में उभरता क्षेत्र बताते हुए कहा है कि देश-दुनिया की र्चिचत कंपनियां यहां पर निवेश के मौके तलाश रही हैं। सिन्हा ने लघु उद्योग भारती की तरफ से यहां आयोजित उत्तरी.

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस केंद्रशासित प्रदेश को एक जोशीला, सबसे तेजी से बढ़ता और सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में उभरता क्षेत्र बताते हुए कहा है कि देश-दुनिया की र्चिचत कंपनियां यहां पर निवेश के मौके तलाश रही हैं। सिन्हा ने लघु उद्योग भारती की तरफ से यहां आयोजित उत्तरी क्षेत्र एमएसएमई एवं निवेशक संगोष्ठी में जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मझोली इकाइयों को प्रोत्साहन देने के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया जम्मू-कश्मीर में हो रहे व्यापक बदलावों को देख रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसकी वजह से भारत के अलावा विदेशों की भी जानी-मानी कंपनियां अब यहां पर निवेश के मौके तलाशने लगी हैं।’’ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने निवेश की मंशा रखने वाले उद्यमियों से जम्मू-कश्मीर में बने कारोबार-अनुकूल माहौल का लाभ उठाने का अनुरोध किया। मेघवाल ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद तमाम लोग यहां आए। इस निवेशक सम्मेलन में भी कई लोगों ने यहां पर निवेश की दिलचस्पी दिखाई है। इससे एक अच्छा माहौल बनेगा।’’ कई उद्यमियों ने भी यह स्वीकार किया कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में माहौल बदला है। नागपुर के उद्योगपति शशि भूषण ने कहा, ‘‘अगर सरकार की नीतियां सही रहीं, तो उद्योगपति यहां पर आएंगे और उन्हें अपने काम में कामयाबी भी मिलेगी। लोगों को भी बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा।’’

- विज्ञापन -

Latest News