J&K: आंगनबाड़ी केंद्रों में अप्रैल माह से शुरू होगी नई व्यवस्था, बच्चों को हर रोज मिलेगा दूध, पनीर और अंडा

जम्मू-कश्मीर: प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययन कर रहे बच्चों को अब दूध, पनीर और अंडा भी मिलेगा। मौजूदा समय में दोपहर के भोजन में बच्चों को सिर्फ चावल और दाल ही मिल पाता है। अन्य खाद्य सामग्री नहीं मिलती थी। अब बच्चों को संतुलित भोजन देने की तैयारी इंटेग्रेटेड चाइल्ड डेवलेपमेंट सर्विस (आईसीडीएस) कर.

जम्मू-कश्मीर: प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययन कर रहे बच्चों को अब दूध, पनीर और अंडा भी मिलेगा। मौजूदा समय में दोपहर के भोजन में बच्चों को सिर्फ चावल और दाल ही मिल पाता है। अन्य खाद्य सामग्री नहीं मिलती थी। अब बच्चों को संतुलित भोजन देने की तैयारी इंटेग्रेटेड चाइल्ड डेवलेपमेंट सर्विस (आईसीडीएस) कर रहा है। प्रदेश भर में साठ हजार के करीब आंगनबाड़ी केंद्र हैं। बच्चों को हर रोज एक गिलास दूध और एक अंडा दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे बच्चे जो शाकाहारी हैं, उन्हें डाइट में चावल के साथ पनीर मिलेगा। व्यवस्था अप्रैल माह से शुरू होगी। इसके लिए आईसीडीएस की ओर से जरूरी कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है।

 

 

- विज्ञापन -

Latest News